चौपाल न्यूज़ नेटवर्क
दिहाड़ी मजदूर को एक करोड़ का जी.एस.टी. नोटिस
जी.एस.टी. एंड सेट्रल एक्साइज विभाग, मुबई का कारनामा
# gst
# gstmumbai
झाररखंड के कोडरमा जिले के डुमरदिहा गांव के रहने वाले राजेन्द्र कुमार यादव का चार नवबर को उस समय माथा चकरा गया जब उसे जी.एस.टी. एंड सेट्रल एक्साइज विभाग, मुबई से एक करोड़ रूपये के अर्थदंड का नोटिस मिला। वह एक दैनिक वेतनभोगी मजदूर हैं। उसने घबराकर कोडरमा पुलिस के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। राजेन्द्र कुमार को पता लगा कि कुछ बदमाशों ने उसके परिचय-पत्रों के सहारे धोखाधड़ी करके एक कम्पनी बना डाली थी और जी.एस.टी. का भुगतान नहीं कर रहे थे। दरअसल, वह पहले महाराष्ट्र के ठाणे में एक रेंस्टोरेट में वेटर की नौकरी करता था। कोरोना काल में जब लाॅक-डाउन लगा तो वह अपने गांव वापस चला आया था और तब से वही रहकर मजदूरी करके जीविका चला रहा है।
ग्रामीण परिवेश को उजागर और खबरों का प्रकाशन हेतु अग्रसर मंच
चौपाल चर्चा - Youtube Channel