Our Story


Chaupal Charcha Logo
Apr 01, 2025
चौपाल न्यूज़ नेटवर्क

चौपाल न्यूज़ नेटवर्क

कबाड़ी से मेटल किंग बनने का सफर

बिहार में एक बहुत ही प्रचलित कहावत है ‘होनहार बिरवान के होत चीकने पात’। इस कहावत को चरितार्थ करने के लिए हाथ में खाने का टिफिन और एक बिस्तर का गट्ठर लेकर मारवाड़ी परिवार का एक शख्स बिहार की राजधानी पटना से बाहर निकला। उम्मीदों की पंख लगाये यह नौजवान अपने कॅरियर की तलाश में देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई गया। मुंबई की सड़कों पर काफी खाक छानने के बाद उस शख्स ने कबाड़ का कारोबार शुरू किया। मेहनत और लगन से उसने न केवल अपने उस कबाड़ के कारोबार को आगे बढ़ाया, बल्कि इतना आगे बढ़ाया कि आज कई कंपनियों का मालिक है और देश-दुनिया में अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया। कभी फोब्र्स तो कभी टाइम पत्रिका अपनी अमीरों की सूची में इस शख्स का नाम छापती रहती है। आज इस शख्स को देश-दुनिया के लोग अनिल अग्रवाल के नाम से जानते हैं। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। ये वही अनिल अग्रवाल हैं, जिनका वेदांता ग्रुप नामक बड़ा कारोबारी साम्राज्य है। आइए, इनकी सफलता की कुछ रोचक बातें जानते हैं-

# industrialistanil

# businessnews

# anilagrawal

# indianbussinessman


देश-दुनिया के प्रख्यात उद्योगपति अनिल अग्रवाल का जन्म साल 1954 में बिहार की राजधानी पटना के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल का एल्युमिनियम कंडक्टर का एक छोटा-सा कारोबार था। उन्होंने पटना के मिलर हाईस्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। बचपन से ही उन्हें पढ़ाई में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी और वे शुरू से ही बिजनेस करना चाहते थे। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कालेज और यूनिवर्सिटी जाने के बजाय अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाना बेहतर समझा और आज उन्होंने अपने दम पर कारोबार का एक साम्राज्य खड़ा कर दिया। अनिल अग्रवाल वेदांता ग्रुप के साथ-साथ वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं। उन्हें मेटल किंग के रूप में जाना जाता है।

19 साल की उम्र में छोड़ दिया बिहार
अनिल अग्रवाल ने 19 साल की उम्र में करियर की तलाश करने और अपने पिता की मदद करने के लिए बिहार छोड़कर मुंबई चले गए। उनके संघर्ष की यात्रा 1975 में शुरू हुई। 1975 में अनिल अग्रवाल सफलता प्राप्त करने के सपने के साथ मुंबई पहुंचे। उनके पास केवल एक टिफिन और कंबल था। कुछ भी नहीं होने के बावजूद उन्होंने मार्गदर्शन के लिए हनुमान जी से प्रार्थना की और अपने सपने को आगे बढ़ाने की दुआ मांगी। वह मुंबई से काफी प्रेरित थे, जिसे उन्होंने फिल्मों में देखा था।


1976 में शमशेर स्टर्लिंग को खरीदा
मुंबई पहुंचने के एक साल के अंदर अनिल अग्रवाल ने वर्ष 1976 में बैंक से कर्ज लेकर शमशेर स्टर्लिंग कार्पोरेशन को खरीद लिया। उन्होंने अगले 10 सालों तक शमशेर स्टर्लिंग और अपने पिता की कंपनी का प्रबंधन किया। वर्ष 1986 में उनके जीवन में एक टर्निंग प्वाइंट आया, जब निजी क्षेत्र की पनियों को सरकार की ओर से टेलीफोन केबल बनाने की मंजूरी मिली। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज की स्थापना की। यह भारत में काॅपर स्मेल्टर और रिफाइनरी स्थापित करने वाली पहली निजी कंपनी थी।


22 साल की उम्र में शादी

अनिल अग्रवाल की 22 साल की उम्र में शादी हो गई। उनकी शादी की कहानी भी काफी रोचक है। उनकी शादी उनके पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल के दोस्त की बेटी से हुई। अनिल अग्रवाल के पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए अपने दोस्त की बेटी को चुनने का फैसला किया, लेकिन लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी किसी और से करने का फैसला किया। इसका कारण यह था कि अनिल अग्रवाल मुंबई में रहते थे और उस समय मुंबई में रहने वाले पुरुषों की छवि इतनी अच्छी नहीं थी। अनिल के पिता भी कम जिद्दी नहीं थे। उन्होंने अपने दोस्त की बेटी से अनिल की शादी करने की ठानी थी, तो बड़ी से न तो न सही, छोटी बेटी किरण को अपनी बहू बनाकर ही दम लिया। मजे की बात यह है कि मुंबई में रहने के दौरान उनकी दोस्ती बाॅलीवुड के डिजाइनर अकबर भाई से हो गई थी। उनकी मदद से उन्होंने अमिताभ बच्चन और डिंपल कपाड़िया समेत कई दिग्गज कलाकारों से मुलाकात की थी। शादी में अकबर भाई ने अमिताभ बच्चन के सफारी सूट जैसा ही अनिल अग्रवाल का सफारी सूट बनवाया था। इस समय अनिल अग्रवाल की पत्नी किरण अग्रवाल हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन, सफल लेखिका और कवयित्री भी है। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी किरण अग्रवाल अनवरत लगीं रहती हैं।


मुंबई छोड़ पहुंच गए लंदन
शादी होने के बाद उनका संघर्ष और तेज हो गया। शुरुआती दिनों में मुंबई रहने के दौरान कई असफलताओं का सामना करना पड़़रहा था। इसलिए उन्होंने मुंबई छोड़कर लंदन जाने का फैसला किया। मां के पराठे और बाबूजी का शाॅल लेकर अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर लंदन के लिए निकल पड़े। जब वे लंदन पहुंचे, तो उनके मन में डर बना था। उनके पिता उन्हें राह दिखा रहे थे। 2003 में वे लंदन स्टाॅक एक्सचेंज में अपनी कंपनी वेदांत रिसोर्सेज को सूचीबद्ध करने वाले पहले भारतीय बने। उनका कहना है कि आस्था ही शक्ति का सच्चा स्रोत है, उन्हें अपने देवता पर पूरा भरोसा है और एक दिन वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।


वेदांता ग्रुप की स्थापना

अनिल अग्रवाल ने आज से करीब 44 साल पहले वेदांता ग्रुप की स्थापना की थी। यह भारत की पहली बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है, जिसने दुनिया की अग्रणी प्राकृतिक संसाधन कंपनियों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई। पहले इसे स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना अनिल अग्रवाल के पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने की थी। बाद में अनिल अग्रवाल ने कंपनी का अधिग्रहण कर लिया। उन्होंने इसके मूल संगठन वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की स्थापना की।

पत्रिका पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चौपाल न्यूज़ नेटवर्क

चौपाल न्यूज़ नेटवर्क

ग्रामीण परिवेश को उजागर और खबरों का प्रकाशन हेतु अग्रसर मंच

Enjoyed This Article?

Leave a comment below!

All fields are mandatory

Comments

चौपाल चर्चा - Youtube Channel

Recent News


Chaupal Charcha LogoChaupal Charcha Logo

साइट मैप

कार्यालय 🏢 :

10, Ashok Marg, Narhi, Hazratganj, Near Vidhan Sabha, Lucknow, Uttar Pradesh 226001

ई-मेल 📧 :

chaupalcharcha@gmail.com

फ़ोन ☎️ :

0522-4006768

Copyright © 2024 Chaupal News Network. All rights reserved.
Crafted with ❤️ by Akshath Dubey