चौपाल न्यूज़ नेटवर्क
भारतीय बेटी अथिरा पर इतरा रहा है हिन्दुस्तान
कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद स्पेस में जा सकेंगी भारतवंशी अथिरा प्रीथा रानी का नाम
# athira preetha rani
# nasa
# keral
# trivantpuram
भारतीय मूल की अथिरा प्रीथा रानी को नासा के 2022 एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चुना गया। 24 साल की अथिरा मूल रूप से केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं। वह दुनिया भर से चुने गए उन 12 लोगों में से एक हैं, जिन्हें नासा यह खास ट्रेनिंग देगा।
अथिरा को तीन से पांच साल तक यह ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर अथिरा यह ट्रेनिंग पूरी कर लेती हैं तो वह कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी। इसके अलावा वह केरल की पहली बार अंतरिक्ष यात्री भी होंगी। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम संयुक्त रूप रूप से नासा, कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी और कनाडा की राष्ट्रीय अनुसंधान परिषद द्वारा चलाया जाता है। अभी अथिरा कनाडा में अपने पति गोकुल के साथ एक्सो जियो एयरोस्पेस कंपनी नाम से एक स्टार्टअप चलाती हैं। उनके पिता का नाम वी.वेणु और मां का नाम प्रीता है।
ग्रामीण परिवेश को उजागर और खबरों का प्रकाशन हेतु अग्रसर मंच
चौपाल चर्चा - Youtube Channel