Our Story


Chaupal Charcha Logo
Aug 01, 2022
चौपाल न्यूज़ नेटवर्क

चौपाल न्यूज़ नेटवर्क

आयकर रिटर्न पर जुर्माना, एलपीजी सिलेंडर सस्ता

रिटर्न भरने पर 5000 हजार रुपये जुर्माना कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता बगैर केवाईसी नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि

# income tax india

# income tax return

# lpg cylinder

# lpg cylinder price


आज से कुछ अहम बदलाव हुए हैं। जहां कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है, वहीं अब आयकर रिटर्न भरने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। आइये जानते हैं क्या क्या नियम बदले हैं। आज से 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल ने इसके दाम में 36 रुपये की कमी की है। अब दिल्ली में व्यावसायिक गैस सिलेंडर 1976.50 रुपये में मिलेगा। पिछले माह यह 2012.50 रुपये में मिलता था। कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये में मिलेगा तो मुंबई में 1936.50 में और चेन्नई में 2141 रुपये में मिलेगा। पिछले माह भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किए गए थे, जबकि घरेलू रसाई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगे हुए थे। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए हैं। अभी 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 1053 रुपये में, मुंबई में 1053 रुपये में, कोलकाता में 1079 रुपये में और चेन्नई में 1068.50 रुपये में मिल रहा है।

अब आयकर रिटर्न भरने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार ने रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की थी, जो कल निकल गई है। अब तक तिथि नहीं बढ़ाई गई है, इसलिए रिटर्न भरने वालों को पांच हजार रुपये तक जुर्माना चुकाना पड़ेगा। जिनकी आय सालाना पांच लाख रुपये से कम है, उन्हें विलंब शुल्क बतौर 1000 रुपये चुकाने पड़ेंगे। सालाना आय पांच लाख से ज्यादा होने पर 5 हजार रुपये जुर्माना चुकाना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए अब केवाईसी (KYC) अनिवार्य हो गई है। योजना के लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ केवाईसी कराना होगी। केवाईसी के लिए पुराने हितग्राहियों को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था। यह बीत गया है। जिन लाभार्थियों ने केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त की राशि नहीं मिलेगी।

बॉब या बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज से चेक से भुगतान के नियम बदले हैं। अब पांच लाख या ज्यादा के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य होगा। यह बदलाव चेक पेमेंट को सुरक्षित करने और धोखाधड़ी रोकने के लिए किया गया है।

चौपाल न्यूज़ नेटवर्क

चौपाल न्यूज़ नेटवर्क

ग्रामीण परिवेश को उजागर और खबरों का प्रकाशन हेतु अग्रसर मंच

Enjoyed This Article?

Leave a comment below!

All fields are mandatory

Comments

चौपाल चर्चा - Youtube Channel

Recent News


Chaupal Charcha LogoChaupal Charcha Logo

साइट मैप

कार्यालय 🏢 :

10, Ashok Marg, Narhi, Hazratganj, Near Vidhan Sabha, Lucknow, Uttar Pradesh 226001

ई-मेल 📧 :

chaupalcharcha@gmail.com

फ़ोन ☎️ :

0522-4006768

Copyright © 2022 Chaupal News Network. All rights reserved.
Crafted with ❤️ by Akshath Dubey