
ग्रैंड फिनाले में हिमांशी खुराना को अंगूठी पहनाएंगे आसिम रियाज, देखें वीडियो
राफेल लड़ाकू विमान चंद घंटों के बाद अंबाला एयरबेस पहुंचने वाले हैं. इन विमानों को लेकर पूरा देश उत्साहित है और कह रहा है कि अब दुश्मनों की खैर नहीं है. पांच राफेल विमानों के भारत आने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर यह विमान दुश्मनों पर वार-पलटवार के लिए कब तैयार होंगे?
इस सवाल का जवाब आजतक के खास कार्यक्रम में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष पीवी नाईक ने दिया. उन्होंने कहा कि जैसे ही राफेल विमान अंबाला एयरबेस पहुंचेगा, उसका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इसके बाद राफेल विमान को लेकर आए पायलट को क्वारनटीन किया जा सकता है. इस बीच ग्राउंड क्रू अफसर राफेल विमानों में जरूरी सामान और हथियार लगाएंगे.
'ओमनीरोल एयरक्राफ्ट है राफेल, एक ही उड़ान में पूरा कर सकता है कई मिशन'